250 रूट प्रभावित, 100 से ज्यादा बसें भी जाम

By: Jan 12th, 2017 12:02 am

शिमला— भारी बर्फबारी के बाद एचआरटीसी के 250 रूट अभी भी प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा असर चंबा, कुल्लू, किन्नौर, करसोग, पांगणा, नेरी और ऊपरी शिमला को हुआ है। इन क्षेत्रों में 100 से भी ज्यादा बसें अभी भी फंसी हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक अभी भी एक हफ्ते का समय आवाजाही को सरल बनाने के लिए लग सकता है। बुधवार को कुल्लू के कुछ इलाके खोले गए, मगर अभी भी 60 फीसदी से ज्यादा क्षेत्र बस सुविधा से कटे हुए हैं। इनमें मनाली के ज्यादातर क्षेत्र हैं। किन्नौर, रामपुर व अन्य ऊपरी क्षेत्रों के लिए बसें अभी भी वाया धामी-बसंतपुर व रोहड़ू को वाया पांवटा भेजी जा रही हैं। हालांकि बुधवार को सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि डोडरा क्वार को खोल दिया गया है। निगम अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही लोक निर्माण विभाग द्वारा अवरुद्ध मार्गों को खोल दिया जाएगा, वैसे ही रूट बहाल हो जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App