36 को मिली नौकरी

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

ऊना —  ऊना जिला के तीन दर्जन युवा मैसर्ज दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड न्यू उड़ान भवन इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली में नौकरी करेंगे। इसके लिए कंपनी की ओर से 36 युवाओं का चयन किया गया है। कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को बेहतर मासिक वेतन के साथ ही कंपनी की ओर से दी जाने वाली अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। जिला रोजगार  कार्यालय ऊना में मंगलवार को  कंपनी की ओर से साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इसमें जिला भर से 127 युवाओं ने भाग लिया। कंपनी की ओर से बाकायदा इन प्रतिभागियों के साक्षात्कार लिए गए। इसमें से कंपनी द्वारा 36 युवाओं का चयन किया गया है। कंपनी की ओर से ट्राली रिट्रीवर के 20 पद अधिसूचित किए गए थे, जिसके लिए इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवीं व 12वीं पास निर्धारित की गई थी। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा साढ़े दस हजार रुपए प्रतिमाह वेतन, नौ हजार रुपए वार्षिक बोनस तथा वर्दी, जैकेट, गल्बज व जूते मुहैया भी करवाए जाएंगे। इसके अलावा 1.78 लाख रुपए वार्षिक की दर से वार्षिक मुआवजा, जिसमें ईएसआई व पीएफ  भी शामिल हैं की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी आरसी कटोच ने बताया कि कंपनी की ओर से लिए गए साक्षात्कार में 35 युवाओं का चयन किया गया है। कई युवाओं ने साक्षात्कार में भाग लिया। उन्होंने कहा कि आगामी भविष्य में भी इस तरह के रोजगार के लिए साक्षात्कार आयोजित होंगे। अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लेकर बेहतर रोजगार हासिल कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App