400 कस्बों-शहरों में लगेंगे 18 क्लस्टर

By: Jan 12th, 2017 12:01 am

चंडीगढ़— केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण पर बल देते हुए केंद्र सरकार की आगामी वर्षों में 400 कस्बों एवं शहरों में 18 क्लस्टर स्थापित करने की योजना है।  उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 तक भारत का इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण कारोबार 400 बिलियन डालर का हो जाएगा। आगामी पांच वर्षों में डिजिटल पेमेंट, डिजिटल सर्विस और डिजिटल डिलीवरी एक ट्रिलियन होने की संभावना है। श्री प्रसाद बुधवार को गुरुग्राम में प्रवासी हरियाणा दिवस ,2017 के दौरान आयोजित आईटी, आईटीइज एंड ईएसडीएम दि नैक्सट इरा ऑफ  स्टेट ग्रोथ एंड इनोवेशन  सत्र के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने हरियाणा में आईटी सेवाओं के प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कार्यभार संभाला था उस समय भारत का कुल निर्यात 11000 करोड़ रुपए का था जो 2016 तक बढ़कर 1,26,000 करोड़ हो गया है। श्री प्रसाद ने कहा कि भारतीयों में प्रौद्योगिकी के प्रति जुनून है आने वाले समय में देश की डिजिटल प्रणाली में परिवर्तन आएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App