अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अफरीदी का संन्यास

By: Feb 21st, 2017 12:05 am

NEWSनई दिल्ली— दिग्गज पाकिस्तानी आल-रांउडर शाहिद अफरीदी ने अपने 21 साल के करियर पर विराम लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट को वर्ष 2010 में और फिर साल 2015 में वर्ल्ड कप के बाद एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उन्होंने वर्ष 2016 में भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की अगवाई की थी। वर्ष 1996 में अपने करियर की शुरूआत करने वाले 36 वर्षीय अफरीदी शुरूआत से ही क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ अपने दूसरे ही मैच में 37 गेंदों पर शतक जड़ दिया। प्रशंसकों के बीच ‘बूम बूम अफरीदी’ के नाम से लोकप्रिय इस दिग्गज का यह रिकार्ड 17 साल तक कोई नहीं तोड़ पाया।  एक दिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 395 विकेट लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 98 मैच खेल कर 1,405 रन बनाए और 97 विकेट हासिल किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App