अक्षैणा शिवरात्रि मेला अब जिला स्तरीय

By: Feb 27th, 2017 12:05 am

सुलाह —  मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल ने महाशिवरात्रि मेला अक्षैणा महादेव को जिला स्तरीय मेले की घोषणा की। उन्होंने अगले वर्ष से यहां सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन की बात कर मेले को और अधिक आकर्षक बनाने की बात कही। जगजीवन पाल ने सुलाह हलके की ग्राम पंचायत ननाओं में तीन दिवसीय अक्षैणा महादेव मेले के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ननाओं पंचायत में ही विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपए जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें पांच लाख रुपए मैदान के डंगा निर्माण के लिए और पांच लाख पंचायतघर के निर्माण के लिए दिए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने यहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाई विकात्सात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और खेल प्रतियोगिता की विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इससे पहले ग्राम पंचायत ननाओं के प्रधान वेद परमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण राणा, जिला परिषद सदस्य ठाकुर सिंह मेहता, बोदा के प्रधान रजिंद्र कुमार, बीडीसी सदस्य महिंद्र सिंह धीमान और सीमा देवी, उपप्रधान ननाओं केवल परमार,  ककडैं के उपप्रधान प्रवीन कुमार, उपप्रधान कुरल रमेश चंद, मेला कमेटी के प्रधान जोगिंद्र परमार, सचिव कुमेर चंद परमार, सुरजीत परमार, सतीश परमार, प्रेस सचिव राम परमार, मनवरी देवी, मेजर सिंह, महिला मंडल प्रधान तृप्ता देवी व अजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर कबड्डी और वालीबाल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी में फ्रेंडस सेवन बी ने फ्रेंडस सेवन, को हराकर खिताब पर कब्जा किया। वालीबाल प्रतियोगिता का खिताब बोदा के नाम रहा, जबकि पीटीसी डरोह दूसरे स्थान पर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App