अखिलेश बोले, हम तो ‘क’ से कबूतर पढ़ते थे

By: Feb 24th, 2017 12:03 am

newsबलरामपुर— यूपी विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम अखिलेश यादव के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गुरुवार को एक चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने एक बार फिर पीएम मोदी के ‘श्मशान-कब्रिस्तान’ बयान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि किताबों में हम क से कबूतर पढ़ते थे, लेकिन बीजेपी पता नहीं ‘क’ से लोगों को क्या पढ़ा रही है। अखिलेश ने कहा कि पीएम इतने बड़े पद पर बैठने के बावजूद हमसे झगड़ा कर रहे हैं। वह हार चुके हैं और इसलिए उनकी भाषा बदल गई है। अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी वाले कभी काम की बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर पीएम विकास और काम पर बहस करना चाहते हैं तो उन्होंने जनता के लिए क्या काम किया और हमने क्या काम किया यह बताया जाए। पीएम यूपी को उलझाए नहीं। गुस्सा वही करता है, पुरानी बातें वही याद करता है जो लड़ाई हारने वाला होता है। हम तो यूपी के ही हैं, हमें यूपी की जनता ही गोद लेकर जिताएगी। लैपटॉप को झुनझुना बताने वाले बयान पर अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लैपटॉप को झुनझुना बताने वाले खुद अपने घोषणा पत्र में इस झुनझुना को शामिल कर लिया है। हमने लैपटॉप बांटने में कोई भेदभाव नहीं किया। बीजेपी वाले सबसे ज्यादा गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी को खुशहाली और तरक्की एसपी ही देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एसपी गठबंधन को आप जिताओ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App