अब पुणे को आसानी से पीटेंगे

By: Feb 24th, 2017 12:06 am

आईपीएल-10 के लिए धोनी को कप्तानी से हटाने पर वीरू का अनूठा विरोध

newsपुणे— टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग जिस तरह की धमाकेदार बल्लेबाजी करते थे, उसी अंदाज में वह अपने विचार व्यक्त करते हैं। आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान पद से हटाने के फैसले के बारे में उन्होंने कहा कि यह दुखद फैसला था। सहवाग ने कहा कि मुझे खुशी है कि वह अब कप्तान नहीं हैं, क्योंकि अब मेरी टीम किंग्स इलेवन पंजाब पुणे की टीम को हरा सकती है। अगर इस पर गंभीरता से बात करूं तो यह फ्रेंचाइजी का फैसला है, लेकिन वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं। वहीं, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को लेकर उन्होंने अनुमान लगाया है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया 3-0 या 3-1 के अंतर से कंगारू टीम को हराने में कामयाब रहेगी। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भारतीय टीम के संतुलन और टीम के हालिया प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने यह भविष्यवाणी की है। सहवाग ने कहा कि कप्तान विराट कोहली अब काफी परिपक्व हो गए हैं, वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि जब वह संन्यास लेंगे, तब तक किसी एक प्रारूप के सभी रिकार्ड तोड़ देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App