आंजी मातला में 17 बच्च्यिों को सम्मान

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

धर्मपुर  – बाल विकास परियोजना वृत्त धर्मपुर के तहत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र आंजी मातला में मुस्कान योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप आंजी मातला पंचायत प्रधान खुशी राम रहे, जबकि सीडीपीओ हुकम चंद शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। ग्राम पंचायत आंजी मातला में मुस्कान योजना के तहत बालिका जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। धर्मपुर वृत्त की सुपरवाइजर भूमिका जग्गी के मार्गदर्शन में नवंबर 2016 से जनवरी 2017 के मध्य जन्मी बालिकाओं को मुख्यमंत्री बधाई पत्र दिया गया। जबकि बाल विकास परियोजना अधिकारी हुकम चंद शर्मा ने कार्यक्रम में विकास खंड धर्मपुर की तीन पंचायतों आंजी मातला, धर्मपुर, रौड़ी में जन्मी 17 बालिकाओं को मुख्यमंत्री बधाई संदेश व उपहार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं की भागीदारी के बारे में बताया गया। मुस्कान योजना द्वारा गर्भावस्था में गर्भवती महिला की पूरी देखभाल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म तक के पूरे टीकाकरण, स्वास्थ्य देखरेख में निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका के बारे अवगत  करवाया। कार्यक्रम में भेड़ का खेच एवं सिहारड़ी चमारा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। आंजी मातला पंचायत की किशोरियों ने लोकनृत्य द्वारा दर्शको को झूमने पर विवश कर दिया।

इनको दिए गए उपहार

आंजी मातला पंचायत से नवनीता, कोमल, रूहानी, बेबी व धर्मपुर पंचायत से यशिका, काव्या, सारिका, सुचित्रा, विधासनि, हरगुन जबकि रौड़ी पंचायत से भावना, यामिनी, वर्षा, नव्या, गार्गी व गुल्हाड़ी पंचायत से सिया, अनिका, हेमा, काव्या हुड़ंग पंचायत से सौम्या, रुद्राक्षी, बेबी को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App