आधार से लिंक होगा राजस्व रिकार्ड

By: Feb 24th, 2017 12:01 am

अब ऑनलाइन मिलेगी भूमि से संबंधित तमाम जानकारी

बिलासपुर – अब लोग अपनी भूमि से संबंधित राजस्व रिकार्ड ऑनलाइन देख सकेंगे। इस बाबत भू-राजस्व रिकार्ड को ऑनलाइन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। खास बात यह है कि लोगों के राजस्व रिकार्ड को उनके आधार नंबर से लिंक किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि कोई भी व्यक्ति कभी भी ऑनलाइन अपने भू-राजस्व रिकार्ड के बारे में जानकारी हासिल कर सकेगा। बिलासपुर के जिलाधीश ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने बताया कि पटवारियों को चरणबद्ध तरीके से लैपटॉप प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में लोगों के राजस्व रिकार्ड को उनके आधार नंबर से लिंक किए जाने की योजना है, जिस पर कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में आधार सीडिंग के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आधार कार्ड सीडिंग कार्य विशेषकर शून्य से पांच तथा पांच से 18 वर्ष तक आयु के बच्चों के आधार सीडिंग कार्य को गति प्रदान करें। इसके साथ ही बचत भवन में भू-राजस्व मामलों से संबंधित मासिक प्रगति समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि राजस्व मामलों  का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त यह भी कहा गया है कि सभी राजस्व अधिकारी उनके अधीन पटवार खानों एवं कानूनगो कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करें तथा भू-राजस्व रिकार्ड के डिजिटाइजेशन कार्य को अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जिला में सभी अनाथ  बच्चों के नाम उनके माता-पिता के हिस्से की भूमि दर्ज करवाने बारे भी राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस बाबत एसडीएम सदर डा. हरीश गज्जू, एसडीएम घुमारवीं अदित्य नेगी, एसडीएम झंडूता नवीन शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी हेम चंद वर्मा, तहसीलदार (वसूली) कविता ठाकुर, तहसीलदार सदर जीत राम भारद्वाज, तहसीलदार  ओपी शर्मा, झंडूता अपूर्व देवगन के अतिरिक्त नायब तहसीलदार स्वारघाट दौलत राम ठाकुर, एनटी कलो प्रेम लाल इत्यादि से पूरा फीडबैक लिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App