एक्मे सुपर-30 का ऐलान

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

स्टडी सेंटर लिखित परीक्षा में होनहार मेधावियों का होगा चयन

newsहमीरपुर —  एक्मे स्टडी सेंटर ने एक्मे सुपर-30 का ऐलान किया है। इसके लिए कोटा तथा दिल्ली की फेकल्टी तैनात की है। सुपर-30 बैच के लिए एंट्रेस एग्जाम होगा। लिखित परीक्षा में टॉप रहने वाले मेडिकल तथा नॉन मेडिकल स्ट्रीम के सिर्फ 30 मेधावी छात्रों का एक्मे सुपर-30 के लिए चयन होगा। इन छात्रों को एक्मे स्टडी सेंटर स्कालरशिप भी प्रदान करेगा। संस्थान के निदेशक नवनीत सिसोदिया ने बताया कि इसके लिए 26 मार्च तथा नौ अप्रैल को हमीरपुर में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेश भर के छात्र इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों तिथियों में से किसी पसंदीदा तिथि को छात्र एक्मे सुपर-30 के लिए टेस्ट दे सकते हैं। इसके बाद 13 अप्रैल को सुपर-30 का बैच शुरू किया जाएगा। जमा एक के बैच के लिए मेट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्र लिखित परीक्षा के लिए अधिकृत होंगे। इसी तरह जमा एक के परीक्षार्थी अगली कक्षा प्लस टू में मेडिकल तथा नॉन मेडिकल के लिए सुपर-30 का हिस्सा बन सकते हैं। नवनीत सिसोदिया ने कहा कि परीक्षा में टॉपर छात्रों को ही इसमें लिया जाएगा। उनका कहना है कि पिछले साल से  एक्मे सुपर-30 शुरू किया गया है। इस बैच के 21 छात्र एनआईटी तथा रितेश राजन आईआईटी रूड़की पहुंचा है। इसके अलावा नौ छात्र सरकारी इंजीनियरिंग कालेज में पहुंचे हैं। मेडिकल प्लस टू के एक्मे सुपर-30 बैच की शिखा डोगरा ने नीट की परीक्षा में देश भर में 108वां रैंक प्राप्त कर एम्स जोधपुर में दाखिला लिया है। नवनीत सिसोदिया का कहना है कि एक्मे स्टडी सेंटर के सुपर-30 में शामिल छात्र आईआईटी, एनआईटी, एम्स तथा आईजीएमसी, टीएमसी में पहुंचते हैं। नवनीत सिसोदिया ने कहा कि एक्मे स्टडी सेंटर में प्रदेश के 200 छात्रों के लिए फ्री क्रैश कोर्स आयोजित करने का ऐलान किया है। इसके लिए 15 मार्च से कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी। पहले रजिस्ट्रेशन करने वाले 200 छात्रों को ही एडमिशन मिलेगी। इसके लिए 96258-86298 तथा 98826-91947 पर संपर्क करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App