एचटीसी ने पेश किए दो नए स्मार्टफोन

By: Feb 24th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली – ताइवान की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एचटीसी ने अपने दो नए स्मार्टफोन एटीसी यू अल्ट्रा व एचटीसी यू प्ले को भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा की जो कि मार्च के पहले हफ्ते से उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह 10000 से लेकर 25000 की कीमत वाले खंड पर ध्यान देगी और 10000 से कम कीमत वाले खंड से बाहर निकलेगी जहां ‘बहुत ही ज्यादा प्रतिस्पर्धा’ है। एचटीसी के अध्यक्ष (दक्षिण एशिया) फैजल सिद्दिकी का मानना है कि कंपनी के इस कदम से उसके भारतीय परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने हाल ही में कहा था कि वह शुरुआती स्तर के स्मार्टफोन बाजार से हटेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास अब 10,000 से कम कीमत वाला कोई स्मार्टफोन नहीं है। हमारे पास 10,000-25000 रुपए की कीमत वाले फोन का मजबूत पोर्टफोलियो है और हम उसे कंपनी के नए एचटीसी यू अल्ट्रा में 4जीबी रैम, 64जीबी मैमोरी, 3000 एमएएच की बैटरी, 16एमपी का कैमरा, डुअल डिस्प्ले, यूसोनिक व बूमसाउंड जैसे फीचर हैं। इसकी कीमत लगभग 59,990 रुपए है। यह फोन छह मार्च से बाजार में आएगा।  वहीं, एचटीसी यू प्ले में 16एमपी कैमरा, 4जीबी रैम, 64 जीबी व 2500 एमएएच की बैटरी है। 5.2 इंच का डिस्प्ले का यह फोन मध्य मार्च से बाजार में उपलब्ध होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App