एनएच कंसल्टेंट टेंडर फिर से खारिज

By: Feb 24th, 2017 12:15 am

केंद्रीय मंत्रालय ने दूसरी मर्तबा ठुकराया प्रस्ताव

newsहमीरपुर — नेशनल हाई-वे प्रोजेक्टों की डीपीआर के लिए फाइनल किए गए कंसल्टेंट की मंजूरी का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रालय ने खारिज कर दिया है। नेशनल हाई-वे ने 30 सड़क परियोजनाआें की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कंसल्टेंट तय कर दिए थे। लगातार दो बार की टेंडर प्रक्रिया में इनके लिए सिंगल बिड ही आई थीं। इसके चलते दूसरे प्रयास में भी एक ही फर्म के टेंडर भरने से नेशनल हाई-वे ने सभी 40 परियोजनाआें में कंसल्टेंट तय कर इसकी मंजूरी केंद्रीय मंत्रालय से मांगी थी। सड़क मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए तीसरी बार टेंडर प्रक्रिया करने को कहा है। इससे राज्य को जोर का झटका लगा है। इनमें 19 सड़क परियोजनाएं शाहपुर सर्किल तथा 11 नेशनल हाई-वे शिमला सर्किल के शामिल हैं। अब इन सभी मार्गों की डीपीआर के कंसल्टेंट नियुक्त करने के लिए तीसरी बार टेंडर कॉल होंगे। शाहपुर सर्किल के तहत नादौन-सुजानपुर वाया जोगिंद्रनगर 187 किमी तथा ददोल-चैलचौक-नागन 110 किमी नेशनल हाई-वे की कंसल्टेंसी के लिए तीसरी बार टेंडर करने पड़ेंगे। इसके अलावा 271 किमी सबसे लंबे द्रमण-चुआड़ी-पांगी-केलाड़ मार्ग के लिए भी दोनों बार आयोजित टेंडर में कंसल्टेंट फाइनल नहीं हो पाया है। घटासणी-शिला-कुल्लू 52 किमी, बैजनाथ-धर्मपुर 40 किमी, जोगिंद्रनगर-द्रमण-कोटली 44 किमी, पालमपुर-धर्मशाला-नगरी 35 किमी, सुंदरनगर-दोड़ा-पलासी 42 किमी तथा संतोषगढ़-गगरेट-मुबारकपुर के 97 किमी नेशनल हाई-वे के लिए तीसरी बार टेंडर होंगे। इसी तरह अजोली-संतोषगढ़-स्वांब्रिज 22 किमी, दड़ोल-सवारा-कुठेड़ 16 किमी तथा थपना-घराणशाह तलाई 42 किमी सड़क मार्ग के लिए नए सिरे से टेंडर करने होंगे। इसके अलावा बंगाणा-कलेश्वर महादेव 39 किमी, बिझड़ी-दियोटसिद्ध-घुमारवीं 52 किमी, मानपुल-बड़सर-धनेटा-हमीरपुर 50 किमी, हमीरपुर-मट्टनसिद्ध-तरक्वाड़ी 34 किमी, बस्सी-कोटला मार्कंड-नेरचौक 22 किमी तथा सलापड़-ततापानी वाया कसोल 64 किमी सड़क मार्ग के लिए तीसरी बार टेंडर कॉल करने को कहा है। श्रीनयनादेवी से भाखड़ा 50 किमी तथा ऊना-वसोली वाया भोटा 70 किमी के हाई-वे के लिए फिर टेंडर करने होंगे। शिमला सर्किल के तहत 11 सड़क परियोजनाआें की कंसल्टेंसी पर केंद्र ने कड़ा रुख दिखाया है। इन सभी नेशनल हाई-वे प्रोजेक्ट की कंसल्टेंसी के लिए सड़क मंत्रालय ने फिर से टेंडर प्रक्रिया करने को कहा है। इनमें 87 किलोमीटर हरिपुरधार-कुपवीं, 29 किलोमीटर कफोटा-जखाणा तथा 38 किलोमीटर लंबा यशवंत नगर-गौरा हाई-वे शामिल है। इसके अलावा पटसारी-मंदोल 61 किमी, छलाड़ा जुणगा-मैली 28 किमी, सुन्नी-लुरी लेफ्ट बैंक 50 किमी सड़क मार्ग के टेंडर लटक गए हैं। इसी तरह नालागढ़-धगोटा 35 किमी, दाड़ला मोड़-वैरी 35 किमी तथा सोलन से ओच्छघाट तक प्रस्तावित दस किलोमीटर लंबे नेशनल हाई-वे की डीपीआर का काम अधर में फंस गया है। इसके अलावा 23 किमी सोलन-सुवाठू तथा 33 किमी कुनिहार-डूमैर सड़क मार्ग के लिए तीसरी बार टेंडर करने पड़ेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App