कांगड़ा ने तलाई से सीखी सहकारिता

By: Feb 24th, 2017 12:07 am

newsपरागपुर – विकास खंड परागपुर के समिति हाल में गत तीन दिनों से चल रहे प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के प्रशिक्षण संस्थान शिमला द्वारा नावार्ड के सहयोग से देहरा सहकारिता वृत की कृषि सहकारी सभाओं के लिए तीन दिवसीय क्षमता वर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को समापन हो गया। कार्यशाला के समापन अवसर पर देहरा वृत के सहायक पंजीयक किशोर चंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर सहकारी बैंक शिमला प्रशिक्षण संस्थान के उपप्रधानाचार्य डा. जगदीश शर्मा ने तीन दिन तक चलने वाली कार्यशाला पर बताया कि सभाओं के पदाधिकारियों को क्लास रूम चर्चा के बाद सफल सहकारी सभाओं का भ्रमण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बदलते परिवेश में अपनी ताकतों, कमजोरियों का विश्लेषण कर सभाएं भविष्य को संवारने की कोशिश करें। सहकारी विभाग के निरीक्षक मनोज व मंगल राम ने प्रतिभागियों को उनके अधिकार कर्तव्यों व दैनिक कार्य का समय से निष्पादन करने पर जानकारी दी। दूसरे दिन प्रतिभागियों को कांगड़ा, ऊना व बिलासपुर की सर्वश्रेष्ठ सभाएं शामिल रही है। सीखे गए बिंदुओं का विवरण प्रतिभागियों द्वारा तीसरे दिन किया गया व व्यापार विविधिकरण के सफल नमूनों पर विस्तार से चर्चा कर नए वित्तीय वर्ष में नई व्यापार की शुरुआत का सूत्रपात किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित तकरीबन 80 प्रतिभागियों को नावार्ड के जिला विकास प्रबंधक डा. सुमन शर्मा ने नावार्ड की विभिन्न योजनाओं से अवगतकरवाया।  इस अवसर पर सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं देहरा सहित विभाग के अन्य अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App