काठगढ़ शिव मंदिर में लगीं भक्तों की कतारें

By: Feb 27th, 2017 12:07 am

newsइंदौरा –  रविवार के चलते चौथे दिन भी काठगढ़ शिव मंदिर में भक्तों की खूब भीड़ उमड़ी । शिवरात्रि महोत्सव में उत्तर भारत के ऐतिहासिक स्वयं-भू प्रकट आद शिवलिंग के दर्शनार्थ हेतु विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में शिव भक्त भारी भीड़ एवं लंबी-लंबी कतारों में लगकर काठगढ़ में पहुंचे। सुबह से ही शिव भक्त आना शुरू हो गए और भम भम के उदघोष से नाचते गाते हुए भोले बाबा के आगे शीश निभाया व मन्नतें मांगीं। प्रबंधकारिणी सभा के प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि सभा द्वारा रविवार को भी श्रद्धालु भक्तों के खान-पान एवं ठहरने की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि आज फिर विभिन्न दानी सज्जनों द्वारा भी शिव भक्तों के लिए बढि़या लंगर व फलाहार का आयोजन किया गया। इसके साथ आए हुए लोगों ने अपने परिवार सहित शांति व्यवस्था को बनाए रखते हुए मेले का लुफ्त लिया। प्रबंधकारिणी सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच व अन्य पदाधिकारियों ने मेले के दौरान आए श्रद्धालु भक्तों को शांति व्यवस्था को बनाए रखने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि श्रद्धालु भक्तों का ऐसा कर्म लगभग एक सप्ताह तक चलता रहेगा। प्रबंधकारिणी सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, उपप्रधान बनारसी दास, महासचिव सुभाष शर्मा, कार्यालय योगींद्र पाल भरद्वाज, सचिव गणेश दत्त, कोषाध्यक्ष रमेश सिंह व अन्य पदादिकारियों ने विभिन स्वयंसेवी संस्थायों, महिलामंडलों एवं मेले के दौरान अपनी विशेष सेवाएं देने वाले अन्य समाजसेवियों को स्मृति चिह्न एवं सरोपा देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App