कैरियर रिसोर्स

By: Feb 15th, 2017 12:05 am

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय स्टेशन कटराईं (हिप्र)

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान संस्थान क्षेत्रीय स्टेशन कटराईं(हिप्र) द्वारा निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पद – एसआरएफ, यंग प्रोफेशनल फील्ड हेल्पर।

शैक्षणिक योग्यता – पदों के अनुसार अलग-अलग।

आयु सीमा – 25/35/40 वर्ष (पदानुसार)।

साक्षात्कार की तिथि – 23 फरवरी, 2017।

आवेदन भेजने का पता – उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए अपने साथ सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को लेकर (साक्षात्कार के दिन स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र प्रस्तुत न करने वाले शामिल न हों)भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय स्टेशन कटराईं(हिमाचल प्रदेश) के पते पर प्रातः 11 बजे तक आवश्यक रूप से पहुंचें।

वेबसाइट देखें – www.iari.res.in

नोट – प्रातः 11 बजे के बाद आने वालों को साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पद – जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर। शैक्षणिक योग्यता – स्नातक होने के साथ-साथ स्टैनो- टाइपिस्ट या जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर के तौर पर तीन वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त उनके पास स्टैनोग्राफी में 90 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग में 45 मिनट प्रतिशब्द गति होनी चाहिए।

आयु सीमा – 18 से 45 वर्ष।

आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि – 7 मार्च, 2017 आवेदन शुल्क – 300 व 150 रुपए(वर्ग के अनुसार अलग-अलग)

आवेदन प्रक्रिया – उम्मीदवार सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसके प्रिंट आउट के साथ संबंधित शैक्षणिक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न करें।

कहां भेजें- ‘ दि रजिस्ट्रार जनरल, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, शिमला- 171001.

वेबसाइट देखें – hphighcourt.nic.in

भारतीय थल सेना

भारतीय थल सेना द्वारा निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पद – लोअर डिवीजन क्लर्क, मैटीरियल असिस्टेंट, ट्रेडमैन।

रिक्तियां – 154 . शैक्षणिक योग्यता – पदानुसार अलग-अलग। आयु सीमा – अधिकतम 25 वर्ष, आवेदन की अंतिम तिथि – 23 फरवरी, 2017, आवेदन प्रक्रिया – उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें और मांगे गए दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ संलग्न करें।

आवेदन कहां भेजें – इकाई-18 क्षेत्र सशस्त्र डिपो, मार्फत 56 एपीओ, पिन- 909718, चयन प्रक्रिया – आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

वेबसाइट देखें – www.indianarmy.nic.in

सीआरपीएफ

सीआरपीएफ  में निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पद – कांस्टेबल (टेक्निकल एंड ट्रेडमैन- पुरुष व महिला वर्ग के लिए), रिक्तियां – 2945.

शैक्षणिक और अन्य योग्यता – दसवीं उत्तीर्ण एवं भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस और दूसरी निर्धारित योग्यताएं।

आयु सीमा – न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 23/27  वर्ष (पदानुसार)।

आवेदन की अंतिम तिथि – 1 मार्च, 2017.

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 20 फरवरी, 2017. आवेदन शुल्क – सामान्य व ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए।

आवेदन प्रक्रिया – इन पदों पर आवेदन करने के

लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

वेबसाइट देखें – crpf.nic.in


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App