कैसे बनें अच्‍छे माता-पिता

By: Feb 5th, 2017 12:05 am

आपके बच्चों की उम्र चाहे कितनी भी हो, आपका दायित्व कभी खत्म नहीं होता। अच्छे माता-पिता बनने के लिए आपको इस कला में माहिर होना पड़ेगा कि कैसे अपने बच्चों को सही व गलत के बीच के अंतर की शिक्षा देते हुए उन्हें प्यार महसूस करवा सकते हैं। अंत में तो सबसे महत्त्वपूर्ण बात यही है कि हम अपने बच्चों को ऐसा पोषक व सकारात्मक वातावरण प्रदान करें, जिससे उन्हें यह लगे कि वह एक स्वतंत्र, कामयाब, आत्मविश्वासी एवं वत्सल इनसान में विकसित हो सकते हैं। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि अच्छे माता-पिता बनने के लिए क्या किया जाए, तो पढ़ें…

बच्चों से प्यार :  कभी-कभी प्रेम व स्नेह ही सबसे अच्छी ऐसी चीज होती है, जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं । प्यार भरा स्पर्श और परवाह से भरा आलिंगन ही काफी है आपके बच्चों को यह बताने के लिए कि वास्तव में वे आपके लिए कितने मूल्यवान हैं     चाहे आप उनसे कितना ही नाराज क्यों न हों, उन्हें हर दिन यह बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं । उन्हें प्यार से गले लगाएं  और माथे पर किस दें। उन्हें जन्म से ही प्रेम व स्नेह से परिचित व उनका आदी बनाइए । उन्हें बिना किसी शर्त प्यार करें । अपने बच्चों को कुछ ऐसा बनने पर मजबूर न करें, जैसा बनकर ही वे आपका दुलार प्राप्त कर सकते हैं । उन्हें यह बताएं कि चाहे कुछ भी हो जाए आपका प्रेम उनके प्रति कभी कम नहीं होगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App