क्यों शेयर नहीं करनी चाहिए लिपिस्टिक

By: Feb 12th, 2017 12:05 am

आप अपने पर्सनल प्रोडक्ट भूलकर भी किसी के साथ शेयर न करें। दरअसल न कहने के पीछे भी कुछ कारण हैं। आज मैं जल्दी-जल्दी में लिपिस्टिक लगाना भूल गई। क्या मैं तुम्हारी लिपिस्टिक इस्तेमाल कर सकती हूं। मेरे होंठ बहुत रूखे हो गए हैं क्या तुम्हारे पास लिप बाम होगा। जी हां, अकसर ऐसा होता है, जब आपका कोई अपना आपसे इस तरह की मांग कर देता है, लेकिन मना करना अच्छा नहीं लगता और ऐसे में आप तुरंत उसे अपनी लिपिस्टिक और लिप बाम शेयर करवा लेते हैं, लेकिन आज हमारी यह सलाह है। पर्सनल प्रोडक्ट शेयर करने से इन्फेक्शन और यह इन्फेक्शन केवल आपको ही नहीं बल्कि आपकी लिपिस्टिक प्रयोग करने वाले को भी हो सकते हैं। लिप बाम दो तरह के होते हैं एक वह जिन्हें सीधा होठों पर लगाया जाता है और एक वह जिसे अंगुली से होठों पर लगाया जाता है। प्रयोग कैसे भी किया जाए, लेकिन बैक्टीरिया दोनों तरह से फैल सकते हैं चाहे होंठ हो या हाथों की अंगुलियां।

कैसे फैलते हैं होंठों पर बैक्टीरिया

हमारे होंठों की सतह के नीचे विशाल रक्त वाहिकाएं होती हैं। आप इस पतली झिल्ली पर जो कुछ भी लगाते हैं वह अपने आप ही रक्त के माध्यम से आपके शरीर में चला जाता है, जिसमें बैक्टीरिया भी शामिल हैं। आपकी सहेली ने कई दिनों पहले आपकी लिपिस्टिक का उपयोग किया हो, परंतु इस बात का ध्यान रखें कि वायरस लिपिस्टिक पर चिपक जाते हैं तथा कई सप्ताह तक जीवित रहते हैं। यदि दुर्भाग्य से जिस व्यक्ति ने पहले इसका उपयोग किया है उसे यदि थोड़ा बहुत भी जुकाम हो तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि यह वायरस आप को भी प्रभावित कर देगा। यदि किसी ने आपके लिप बाम का उपयोग किया है और उसके होंठों की त्वचा कहीं से कटी हुई है, होंठ फटे हैं या मुंह में छाले हैं, तो इस बात की पूरी संभावना है कि आप भी इन सब बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। लिपिस्टिक की ऊपरी सतह को पोंछकर उपयोग करना ठीक नहीं होता। आप लिपिस्टिक के ऊपरी भाग को काट दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App