गड़सा स्कूल वालीबाल चैंपियन

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

भुंतर —  जिला कुल्लू के गड़सा में आयोजित 14 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता  में गड़सा स्कूल वालीबाल विजेता बना। इसके अलावा कबड्डी में नजां स्कूल विजेता बना तो ठेला स्कूल उपविजेता रहा। इस दो प्रतियोगिता का समापन पार्वती परियोजना की महिला कल्याण समिति की प्रभारी सुधा सिंह ने किया। खेल प्रतियोगिता आयोजन समिति ने मुख्यातिथि का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और गड़सा स्कूल के प्रधानाचार्य अमर चंद कटोच ने मुख्यातिथि को शाल देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में गड़सा स्कूल के अलावा ज्येष्ठा, ठेला, पनारसा और नजां स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्यातिथि महिला कल्याण समिति प्रभारी ने खिलाडि़यों को बेहतर खेल प्रदर्शन करने पर सराहा तो साथ ही खेलों का महत्त्व भी बच्चों को समझाया। उन्होंने बताया कि परियोजना महाप्रबंधन खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभा रहा है और भविष्य में बच्चों के लिए कार्यक्रम जारी रहेंगे। बता दें कि प्रतियोगिता में बच्चों के खेल सामग्री और पोषाहार की व्यवस्था भी पार्वती परियोजना प्रबंधन द्वारा की गई थी। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के खेल प्रतिनिधियों के अलावा पार्वती परियोजना के अधिकारी हसन नदीम, राकेश गुप्ता, बिंदु गुप्ता, सतीश कालिया, सहित अन्य भी मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने इस मौके पर विजेता बच्चों और टीमों को इनाम भी बांटे।

ताराचंद हाई स्कूल जटेड़ के एसएमसी अध्यक्ष

आनी – शिक्षा खंड आनी के हाई स्कूल जटेड़ में एसएमसी की बैठक स्कूल मुख्याध्यापिका दपंज कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एसएमसी कार्यकारिणी का शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए  गठन किया गया। इस दौरान तारा चंद को अध्यक्ष बनाया गया, जबकि छह अतिरिक्त सदस्यों का भी चयन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App