गरीबों के लिए बनेंगे 90 हजार सस्ते मकान

By: Feb 21st, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहर के तहत गरीबों के लिए 90 हजार से अधिक सस्ते मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है। केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरों में गरीबों के लिए 5590 करोड़ रुपए के निवेश से 90 हजार 95 सस्ते मकान बनाए जाएंगे। इसमें केंद्र की हिस्सेदारी 1188 करोड़ रुपए होगी। मध्यप्रदेश के 49 शहरों में 5260 करोड़ रुपए के निवेश से 82 हजार 262 सस्ते मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App