गर्मियां…नहीं छूटेंगे बिल के लिए पसीने

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

ऊना – केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी बिजली बचाओ योजना के तहत अब जिला में पंखे भी बिजली बचाएंगे। सरकार की ओर से जिला में भेजे गए पंखे ऊना के छह काउंटरों पर उपलब्ध होंगे, जिन्हें कोई भी व्यक्ति आसानी से प्राप्त कर सकता है, जिसका कंपनी की ओर से बाकायदा बिल भी दिया जाएगा, लेकिन इन पंखों को किसी दुकान पर न ही बेचा जा सकता है, न ही खरीदा जा सकता है। ये पंखे मात्र सरकारी योजना के तहत जिला में स्थापित किए गए छह काउंटरों पर ही मिल पाएंगे। बिजली बचाओ इन पंखों में अहम बात यह है कि यह पंखे मात्र 50 वॉट के बनाए गए हैं, ताकि बिजली की कम खपत हो सके। कम खपत वाले बिजली के पंखे ऊना में एमसी पार्क के सामने, गगरेट, बंगाणा, मैहतपुर, अजोली मोड़ व पुराना बस अड्डा ऊना के समीप काउंटरों में मिलेंगे। इन पंखों की कीमत 1150 रुपए है, जिनकी लंबाई 48 इंच है। ये पंखे दो कलरों में उपलब्ध हैं, जिनमें से उपभोक्ता सफेद या फिर भूरा रंग पसंद कर सकता है। खास बात यह है कि कंपनी की ओर से इन पंखों में कोई भी खराबी आने के बाद यह इन काउंटरों में जमा करवाए जा सकते हैं। कंपनी की ओर से इसके बदले उपभोक्ता को नया पंखा मिलेगा। इस पंखें की गारंटी अढ़ाई साल की निर्धारित की गई है। ऊना में कम विद्युत खपत वाले पंखे पहंुचते ही इन्हें खरीददने वाले उपभोक्ताओं की होड़ लग गई है।

एलईडी बल्ब पर तीन साल गारंटी

केंद्र सरकार की ओर से विद्युत खपत कम करने के लिए एलईडी बल्व बाजार में उतारे गए हंै, जिनकी कीमत 65 रुपए है, जिसका उपभोक्ताओं को लाभ भी मिला रहा है। उसके बाद एलईडी बल्ब की सफलता के बाद सरकार की ओर से 20 वाट की ट्यूबलाइट भी लोगों को मुहैया करवाई जा रही है। एलईइी बल्व व टयूबलाइट की गारंटी भी तीन वर्ष की दी जा रही है। ट्यूबलाइट की कीमत 230 रुपए निर्धारित की गई है, वहीं अब केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साथ ही बिजली बचाओ अभियान को और तेज करते हुए अब विद्युत कम खपत वाले पंखे भी लोगों को प्रदान करना शुरू कर दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App