गोलीबारी में घायल निर्दलीय प्रत्याशी की मौत

By: Feb 27th, 2017 12:02 am

महोबा – उत्तर प्रदेश के महोबा में चौथे चरण के मतदान से पूर्व सपा और बसपा समर्थकों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में घायल निर्दलीय प्रत्याशी राकेश सिंह की उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि श्री सिंह की तड़के लखनऊ के सहारा अस्पताल में मृत्यु हो गई। राकेश की मृत्यु की खबर मिलते ही महोबा में सपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री सिद्ध गोपाल साहू और बसपा प्रत्याशी अरिमर्दन सिंह के कार्यालयों और आवासों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इनके आवास के आसपास लोगों की भीड़ न जुटने देने तथा कड़ी निगरानी बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि 23 फरवरी को तड़के मतदान से पहले महोबा में वोटरों को कथित रूप से पैसे बांटने के विवाद में बसपा और सपा समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी में निर्दलीय प्रत्याशी समेत पांच लोग घायल हुए थे। नाजुक हालत में सपा प्रत्याशी सिद्ध गोपाल साहू के पुत्र साकेत और निर्दलीय राकेश सिंह को इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कालेज रैफर किया गया था। मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें नौ लोग नामजद थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एक-एक आरोपी तारिक और हसीब को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया था। उधर, महोबा सदर सीट के प्रेसाइडिंग आफीसर उप जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा घटना के बाद से हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। निर्वाचन आयोग को निर्दलीय प्रत्याशी राकेश सिंह की मृत्यु की सूचना भेज दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App