चौथे चरण में 61 फीसदी वोटिंग

By: Feb 24th, 2017 12:06 am

यूपी में 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान

युवाओं-महिलाओं में दिखा खूब उत्साह

newsलखनऊ— उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में गुरुवार को करीब 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार महोबा को छोड़ किसी अन्य क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी के अनुसार महोबा में तड़के समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी में पांच लोग घायल हो गए थे।  सभी 53 सीटों के मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी पूरी तरह मुस्तैद रहे। मतदान करने वाले प्रमुख लोगों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा सचिव सिद्धार्थ सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया शामिल हैं। श्री मौर्य और सिद्धार्थ सिंह ने इलाहाबाद में अपना वोट डाला, जबकि श्री तिवारी और राजा भैया ने भी प्रतापगढ़ जिला में मतदान किया। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला। इस चरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में भी मतदान हुआ। मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। इस बार युवाओं और महिलाओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया। मतदान शुरू होने के समय कुछ मतदेय स्थलों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में मामूली गड़बड़ी आई, लेकिन समय रहते ठीक कर लिया गया था। मतदान पर कोई फर्क पड़ने की सूचना नहीं है।

680 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद

चौथे चरण में 680 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। इलाहाबाद उत्तरी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं खागा (फतेहपुर), मंझनपुर (कौशांबी) और कुंडा (प्रतापगढ़) में सबसे कम छह-छह उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में सपा को 24 सीटों पर सफलता मिली थी, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 15, कांग्रेस ने छह, भाजपा ने पांच और पीस पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App