चौहान अकादमी के 22 युवा सेना में

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  चौहान कोचिंग अकादमी बिलासपुर के  22 युवकों का चयन भारतीय सेना में हुआ है। इस उपलब्धि पर संस्थान के प्रबंधक राकेश चौहान ने चयनित हुए युवकों को बधाई दी है। राकेश चौहान ने कि अब तक इस अकादमी से 250 से ज्यादा बच्चों के सपनों को साकार किया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई आर्मी भर्ती में अकादमी के 28 बच्चों ने लिखित परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 22 युवकों ने परीक्षा उत्तीर्ण करके अकादमी का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने चयनित हुए युवकों के अभिभावकों का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने समय-समय पर स्टाफ संपर्क करके बच्चों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती हुए युवाओं पवन कुमार, देवेंद्र, अनिल कुमार, विशाल ठाकुर, यतेंद्र, अमिर अंसारी, प्रदीप कुमार, अंशुल, शेखर तरुण, अमन शर्मा, अंशुल ठाकुर, जसवीर सिंह, उपेंद्र ठाकुर, भरत भूषण, शेर सिंह, महेश कुमार, विकास कुमार, बिशन दास, अमन शर्मा मनीष शर्मा व साहिल शर्मा शामिल हैं। राकेश चौहान का कहना है कि अब तक चयनित सभी छात्रों ने अकादमी का खूब नाम रोशन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App