छह साल से नहीं मिला मुआवजा

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर —  दत्तात्रेय स्वामी पर्यावरण एवं किसान विकास समिति ने एसडीएम रामुपर, रामपुर परियोजना प्रबंधन, आईपीएच विभाग और बिजली बोर्ड के साथ बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम रामपुर डा. निपुण जिंदल ने की। इस दौरान बैठक में पंचायत की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने एसडीएम रामपुर के समक्ष दत्तनगर पंचायत की विभिन्न समस्याएं रखीं। इसमें रामपुर जल विद्युत परियोजना से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई वर्ष 2010 से 2015 न करने और निरसु गांव के समाज कल्याण केंद्र की जर्जर हालत को डिस्मेंटल करने की मांग रखी। साथ ही आईपीएच विभाग से निरसू में नहर की मरम्मत, पीपली धार सिंचाई योजना तथा निरसू गांव में नई पाइप लाइन बिछाने पर चर्चा की गई। इसके अलावा बिजली बोर्ड से निरसू गांव में सिंगल फेस तथा सर्विस लाइन का कनैक्शन एक घर से दूसरे घर में देने पर आग लगने कारण बन सकती है। विभाग ने इसे जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है। साथ ही रामपुर परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर के साथ हुई समिति की बैठक में समिति ने परियोजना प्रमुख से वर्ष 2011 से 2015 तक के फसलों के नुकसान के मुआवजों को शीघ्रता से निपटाने की मांग रखी गई। इस मौके पर मोहन सिंह ठाकुर, ऋषि राम, प्रेम सिंह ठाकुर, शिव लाल गुप्ता, ओम प्रकाश, जय चंद, लाल चंद सहित दत्तनगर पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहे।

रामपुर कालेज में तोशिम कार्यक्रम 26 को

रामपुर बुशहर — तरुण किन्नौर एसोसिएशन द्वारा रामपुर पीजी कालेज में 26 फरवरी को तोशिम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पीजी कालेज रामपुर में शिक्षा ग्र्रहण कर रहे छात्रों द्वारा आयोजित तोशिम कार्यक्रम में प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा अध्यक्ष सुरत नेगी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App