जब से जन्म लिया कच्ची ही देखी सड़क

By: Feb 23rd, 2017 12:05 am

करसोग —  क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को लेकर ग्रामीण लोगों के दिलो-दिमाग पर किस प्रकार परेशानी छाई हुई है उसका एक ताजा घटनाक्रम में मिला है जिसमें स्थानीय पुराना बाजार मेगली गांव निवासी युवती कुसुम शर्मा ने खराब सड़कों से दुखी होकर क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को प्रधानमंत्री कार्यालय तक पत्र लिखते हुए पहुंचा दिया है, जिस पर पीएमओ से जागरूक युवती कुसुम शर्मा को, जहां पत्र का उत्तर मिला है, वहीं समाधान का भी आश्वासन मिला है। करसोग के पुराना बाजार मेगली गांव निवासी जागरूक युवती कुसुम शर्मा ने कहा कि 23 दिसंबर को उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र लिखा, जिसमें खराब सड़कों की पीड़ा को विस्तारपूर्वक बताया गया कि उपमंडल मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर गांव मेगड़ी, जो कि करसोग से कुन्हूं जाने वाली सड़क के किनारे है, परंतु जबसे जन्म लिया है तब से यह सड़क कच्ची ही दिखाई देती है, जबकि मेगड़ी से आगे विस्तारीकरण में यही सड़क अनेक गांवों को जोड़ती है व हर रोज यात्रियों से भरी बसें इस सड़क पर जाती हुई देखी जा सकती हैं। कच्ची सड़क के कारण रोजाना वाहनों के चलने के बाद घरों में मोटी धूल की परत हर जगह जमी हुई देखी जा सकती है व सड़क को पक्की करने के लिए या मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग कोई प्रयास नहीं कर रहा है। शिक्षा क्षेत्र में व पाठशाला की अनेक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा साबित कर चुकी जागरूक युवती कुसुम शर्मा ने प्रधानमंत्री को लिखा कि करसोग विधान सभा में जो संपर्क सड़कें हैं उनकी हालत दयनीय है। कई पक्की सड़कों की सूरत इस कद्र बिगड़ चुकी है कि उन्हें देखकर ऐसा लगता ही नहीं कि वे कभी पक्की थीं। सरकार व विभाग आश्वासनों के सिवाए कुछ नहीं कर रहा, जिसके चलते एक उम्मीद का पत्र प्रधानमंत्री के नाम भेजकर आशा की गई है कि करसोग की सड़कों को पीएमओ. से अवश्य विशेष बजट मिलेगा। कुसुम शर्मा ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली को भी सवालों के दायरे में लाते हुए पीएमओ को लिखा कि अधिकारियों की नजरें भी सड़क से गुजरते हुए खस्ताहाल व्यवस्था को क्यों नहीं पहचानती, जबकि आए दिन ग्रामीण लोग सड़कों की हालत सुधारने की मांग करते रहते हैं। प्रधानमंत्री को खराब सड़कों की पीड़ा बताकर कुसुम ने समाधान की गुहार लगाई है। पीएमओ कार्यालय से कुसुम के पत्र का बाकायदा जवाब 15 फरवरी को देते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव को भी कहा गया है कि कुसुम के पत्र पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App