ठाकुरद्वारा-कालू दी हट्टी चौक की बदलेगी लुक

By: Feb 27th, 2017 12:07 am

news newsपालमपुर —  पालमपुर उपमंडल के दो प्रमुख चौक जल्द ही नए रूप में नजर आएंगे। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर पालमपुर टी फैक्टरी के पास कालू-दी-हट्टी चौक और मारंडा के करीब ठाकुरद्वारा चौक को नया स्वरूप प्रदान करने की तैयारी नेशनल हाई-वे विभाग ने तैयार कर ली है।ये दोनों ही चौक काफी व्यस्त रहते हैं और यहां सवारियों के इंतजार में बसें ठहराव करती हैं। इसके लिए बसों को नेशनल हाई-वे या साथ लगती सड़कों पर ही खड़ा किया जाता है, जिससे अकसर यातायात प्रभावित होता है।  जानकारी के अनुसार नेशनल हाई-वे विभाग ने जो खाका खींचा है, उसमें दोनों ही जगह सुंदर चौक बनाए जाएंगे और बड़े रेन शेल्टर का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही जितना हो सके सड़कों का विस्तार किया जाएगा, ताकि वाहनों की आवाजाही अधिक सुचारू बन सके। यात्रियों के इंतजार में बसें खड़ी करने के लिए ऐसा स्थान बनाया जाएगा, जिससे नेशनल हाई-वे पर बसें न खड़ी की जाएं। जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा चौक पर निर्माण का काम एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जा रहा है। यहां पर मुख्य सड़क में डिवाइडर लगाने के साथ चौक व रेन शेल्टर का निर्माण भी करवाया जाएगा। उधर, कालू-दी-हट्टी में नेशनल हाई-वे के पास स्थित खाली पड़ी जगह के आसपास रेलिंग आदि हटाई जा रही है। अभी यह तय नहीं हो पाया है कि कालू-दी-हट्टी में चौक किस आकार में बनाया जाएगा, लेकिन यहां पर बस ले-बाय बनाने की योजना है, ताकि बसें मुख्य सड़क पर न खड़ी की जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App