डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का जोरदार विरोध

By: Feb 21st, 2017 12:03 am

newsन्यूयॉर्क – अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीतियों के विरोध में और मुस्लिम अमरीकी नागरिकों के समर्थन में विभिन्न धर्मों के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। टाइम्स स्क्वेयर पर एथनिक अंडरस्टैंडिंग्स संस्थान सहित विभिन्न समूहों ने आईएमए मुस्लिम टू रैली की। प्रदर्शनकारियों ने अमरीकी झंडे लहराए और नो मुस्लिम बार के बोर्ड लिए वी आर वन के नारे लगाए। डेमोके्रट महापौर बिल डे ब्लासियो ने शांतिपूर्ण ढंग से की गई रैली में कहा कि हमें रूढि़वाद को समाप्त करना है। अमरीका सभी धर्मों और विश्वासों का संरक्षण करने वाला देश है। हिप-हॉप हस्ती रसेल सिमन्स ने कहा कि मुसलमान समुदाय को बलि के बकरे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन विविधता की जीत होगी। इस रैली में कई धर्मों के लोगों ने देश में विभाजनकारी राजनीतिक माहौल की निंदा की और बढ़ते खतरे एवं दबाव को झेल रहे मुसलमानों के लिए खड़े होने की अमरीकियों से अपील की। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अमरीका की स्थापना सभी धर्मों एवं सभी आस्थाओं का सम्मान करने के लिए की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App