दियोटसिद्ध मंदिर खतरे में

By: Feb 21st, 2017 12:15 am

बाबा बालकनाथ की पहाड़ी दरकने से पैदा हुआ खतरा, छोटी-छोटी चट्टानें तोड़ निकाला अस्थायी हल

newsहमीरपुर – बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध खतरे की जद में आ गया है। सिद्धपीठ की पहाड़ी दरकने शुरू हो गई है और इसकी चट्टानें कहर बरपा सकती हैं। इसके चलते तुरंत प्रभाव से खिसकती चट्टानों को रोकना होगा। यह खुलासा मंदिर न्यास के टेक्निकल विंग ने अपनी रिपोर्ट में किया है। इस रिपोर्ट पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मंदिर न्यास ने दरकती पहाड़ी की दो चट्टानों को तोड़कर खतरा टाल दिया है। इसके अलावा दियोटसिद्ध की संपूर्ण पहाड़ी की ग्राउटिंग करवाने का फैसला लिया है। इसके लिए मंदिर न्यास ने नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत परियोजना की एक उच्च स्तरीय टीम दियोटसिद्ध बुलाई थी। इंजीनियर्ज की इस टीम ने दरकती पहाड़ी के खतरे का स्थायी हल ग्राउटिंग बताया है। ऑन स्पॉट इंस्पेक्शन में टीम ने कहा है कि ग्राउटिंग करना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं। अलबत्ता एसजेवीएन की टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट लिखित रूप से बाद में भेजेगी। बाबा बालकनाथ मंदिर के टेक्निकल विंग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गुफा के समीप से लेकर मंदिर की कैंटीन तक की पहाड़ी दरकने लगी है। इस पहाड़ी पर बंदरों का राज होने के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इसके अलावा बारिश तथा तूफान में भी पहाड़ी की चट्टानें कहर बरपा सकती हैं। मंदिर के ऊपर डेढ़ से दो क्विंटल तक की दो छोटी-छोटी चट्टानें बाहर निकल आई थीं। मंदिर न्यास ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए इन्हें तुड़वाकर खतरा टाल दिया है। अब मंदिर न्यास को निकट भविष्य की भी चिंता सताने लगी है। लिहाजा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर न्यास अब इसका स्थायी हल ढूंढ रहा है। बताते चलें कि बाबा बालकनाथ दियोटसिद्ध मंदिर न्यास की बैठक में ट्रस्ट ने ग्राउटिंग का बड़ा फैसला लिया था। ट्रस्ट ने प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया था कि दियोटसिद्ध की पहाड़ी की ग्राउटिंग की जाएगी। इसके लिए एक करोड़ के बजट का भी प्रावधान किया गया है। इसी सिलसिले में मंदिर न्यास ने एसजेवीएन को पत्र लिखकर इस पहाड़ी के खतरे से निपटने का हल पूछा था। इसके चलते न्यास के आग्रह पर एसजेवीएन ने अपने इंजीनियर्ज की एक टीम दियोटसिद्ध भेजी थी। अब बाबा बालकनाथ न्यास को इस टीम की लिखित रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद मंदिर न्यास बाबा बालकनाथ दियोटसिद्ध की पहाड़ी की ग्राउटिंग शुरू करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App