धूमल पर मानहानि का केस

By: Feb 24th, 2017 12:03 am

विधानसभा उपाध्यक्ष ने चार्जशीट में नाम घसीटने पर किन्नौर सीजेएम कोर्ट में दायर किया मुकदमा

newsरिकांगपिओ – विधानसभा उपाध्यक्ष एवं किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने   प्रतिपक्ष के नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल सहित दस भाजपा नेताओं पर मानहानि का केस किया है। गुरुवार को श्री नेगी ने जिला किन्नौर के सीजेएम कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज किया। केस दर्ज करने के बाद गुरुवार को पत्रकारवार्ता के दौरान श्री नेगी ने कहा कि मान-हानि का मामला उन भाजपा नेताआंे पर किया है, जो भाजपा की चार्जशीट कमेटी में शामिल हैं व चार्जशीट में उनके हस्ताक्षर हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि चार्जशीट में उन पर गलत अरोप लगाया गया है। उन्हांेने कहा कि तथाकथित आरोपपत्र में विधानसभा उपाध्यक्ष के शह पर किन्नौर मंे अवैध खनन हो रहा है व जिला मंे जितनी माइनिंग हो रही है वह गैेरकानूनी है व विस उपाध्यक्ष के श्रेय पर उनका भाई अवैध खनन कर रहा है। श्री नेगी ने कहा कि भाजपा का यह आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। चुनाव नजदीक आते देख भाजपा के पास कोई मुुुद्दा नहीं है, जिस कारण झूठा आरोप लगा कर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। इस झूठे आरोपों से  उन्हे मानसिक दुःख हुआ है। इस से जनता के भीतर उनकी छवि व आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है।  उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो चार्जशीट बना कर राज्यपाल को सौंपी है। उन्हांेने आरटीआई के तहत उसकी कापी ली, जिसमें भाजपा नेताओं द्वारा तथाकथित आरोप कांग्रेस के मंत्रियों व विधायकांे, विभिन्न बोडांर्े के चेयरमैन,वाइस चेयरमैन, अधिकारियों व उनका नाम भी शामिल किया है।  इस झूठे आरोप पर उन्होंनेे भाजपा के दस नेताओं के विरुद्ध दफा 499, 500 के तहत मामल दर्ज किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App