नादौन की अंकिता शर्मा सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट

By: Feb 15th, 2017 12:03 am

newsधनेटा —  उपमंडल नादौन के तहत गांव गौना की अंकिता शर्मा सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनी है। वह 12 एयरफोर्स अस्पताल गोरखपुर में सेवाएं दे रही है। अंकिता शर्मा का जन्म 12 नवंबर, 1994 को हुआ था। अंकिता ने जमा दो तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौना से की। इसके उपरांत अंकिता ने बीएससी नर्सिंग आईजीएमसी शिमला से की। इसके बाद उन्होंने एक साल तक अंबाला के निजी अस्पताल में अपनी सेवाएं दीं। अब अंकिता शर्मा 12 एयरफोर्स अस्पताल गोरखपुर में आठ फरवरी से नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में सेवाएं दे रही हैं। अंकिता शर्मा के पिता अनिल कुमार दि करौर कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित के सचिव पर कार्यरत हैं। उनकी माता सुदेश कुमारी गृहिणी हैं। अंकिता का भाई एमएससी कर रहा है। अंकिता के अध्यापक योगराज ने बताया कि वह बचपन से ही होनहार एवं हर क्षेत्र में आगे रहने वाली लड़की है। अंकिता ने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, चाचा-चाची व गुरुजनों एवं दादी गायत्री देवी को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App