नादौन मिनी सचिवालय को 12 करोड़ मंजूर

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

नादौन – नादौन मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। पुराने तहसील भवन को गिराने की सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं तथा उसके बाद नए सचिवालय का काम शुरू कर दिया जाएगा। निर्माण कार्य पर कुल 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले चरण के निर्माण कार्य के लिए चार करोड़ रुपए प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत करवा दिए हैं। यह प्रदेश में पहला ऐसा सचिवालय होगा, जिसमें लोगों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगी होगी तथा लोगों को सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी।  एसडीएम, बीडीओ, तहसील कार्यालय  से लेकर सभी दफ्तर मिनी सचिवालय में ही होंगे। बैठने केसभी कक्ष वातानुकूलित होंगे। वकीलों के बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था रहेगी। नंबरदारों, अर्जनमीस और स्टांप वेंडर्स भी आराम से बैठ सकेंगे। मिनी सचिवालय के लिए 12 करोड़ के बजट का प्रावधान और चार करोड़ रुपए पहले चरण में निर्माण के लिए जारी कराने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद, नरेंद्र सोनी, पार्षद बलदेव चौधरी, संदीप जैन, अजय जैन,वीना देवी, कांता चौधरी, शम्मी सोनी व संदीप व संजू ने सुखविंदर सुक्खू का हार्दिक धन्यवाद किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App