निरंकारी फाउंडेशन ने चकाचक किया पिंजौर

By: Feb 24th, 2017 12:02 am

पिंजौर— संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन  द्वारा गुरुवार को देश भर में सफाई अभियान चला सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का 63वां जन्मदिवस  पूजा के रूप में मनाया गया। इसी सिलसिले में कालका संत निरंकारी श्रद्धालु द्वारा कई जगह पर सफाई अभियान चला पौधरोपण किए गए। कालका निरंकारी सत्संग भवन के संयोजक तारा सिंह ने बताया कि संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन समाजिक उत्थान के लिए समर्पित एक ऐसी संस्था  है, जिसकी विचारधारा का प्राथमिक आधार समस्त मानवता के लिए निष्काम सेवा है। संस्था का यह मानना है कि समाज की सेवा किसी के प्रति कोई उपकार न होकर हम सबको एक नैतिक कर्तव्य है, हमारा उद्देश्य सबको केंद्र बनाते हुए प्रेम और करुणा के भाव से सेवा करना है हमारा योगदान स्वास्थ्य, शिक्षा और मानवता उत्थान के क्षेत्रों में अनेक बरसों से दिया जा रहा है। गुरु पूजा के उपलक्ष्य में गुरुवार को शहर में विभिन्न जगह पर सफाई अभियान चलाए व साथ ही पौधरोपण किया, जिसमें हल्का विधायक लतिका लतिका शर्मा ने सफ ाई अभियान की शुरुआत की, वहीं इस मौके पर उपेंदर कौर, नंदा जगदीश, कमलेश्वर चतुर्वेदी सहित कई मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App