नौणी की किरण ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर’

By: Feb 18th, 2017 12:03 am

कर्नाटक में 20 को राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में दिया जाएगा सम्मान

NEWSनौणी— डा. वाईएस परमार नौणी विश्वविद्यालय के बागबानी महाविद्यालय में पीएचडी कर रही छात्रा किरण ठाकुर को अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ ने राष्ट्रीय पुरस्कार ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर’ पुरस्कार-2016 के लिए चुना है। यह पुरस्कार 20 फरवरी को कृषि विश्वविद्यालय रायचूर (कर्नाटक) में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में दिया जाएगा। किरण को यह पुरस्कार निर्णायक मंडल के अध्यक्ष प्रो. आरवी सिंह, कुलाधिपति केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय व अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के गवर्निंग बोर्ड के सदस्यों के सिफारिशों के आधार पर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार अखिल भारतीय नामांकन के आधार पर उनका कृषि में युवाओं के सशक्तिकरण पर सर्वोत्तम योगदान के लिए दिया गया है। इस सम्मेलन का विषय ‘युवाओं के नजरिए से स्थायी खाद्य प्रणालियों में कृषि नवाचारों का ग्रामीण आजीविका सुधार हेतु महत्त्व’ रखा गया है। आयोजकों ने किरण के साथ ही विश्वविद्यालय छात्र संगठन के अध्यक्ष व अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी इस सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है। किरण की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. हरि चंद शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं तथा अन्य विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी है। बागबानी महाविद्यालय के डीन प्रो. जेएन शर्मा, प्राध्यापकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने भी इस कामयाबी के लिए किरण ठाकुर को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App