पठानकोट में फ्री ईसीएचसी सेवा

By: Feb 24th, 2017 12:02 am

शहीद सैनिकों के परिवारों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

पठानकोट —  चिंतपूर्णी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल बुगल पठानकोट में सेवा निवृत वीर सैनिक एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को  सुविधा हेतु सीनियर भाजपा नेता स्वर्ण सलारिया द्वारा निःशुल्क इसीएचसी सेवा शुरू की गई है। सलारिया ने जानकारी देते हुए कहा कि इस 650 बैड सुपर स्पेशियलटी अस्पताल में हर प्रकार के इलाज किए जाते हैं। जैसे की दूरबीन के द्वारा सर्जरी, हड्डियों व जोड़ों के रोग, शुगर व थायरायड, जनरल मेडिसन, नाक कान व गले के रोग, आंखों के आपरेशन, पेट व छाती की बीमारियां, स्त्री रोग, सीटी स्कैन, अल्टरा साउंड, हर प्रकार की एमर्जेंसी, ट्रामा एंबुलेंस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध करवाई जाती है। इस मौके पर डा. डीएल जगराल, गुरपाल सिंह, आर सी शर्मा, इंद्रजीत सिंह, दीपाशु बख्शी, डा. मंजूर, रिचा, डा. साहिल, डा. हरदीप सिंह व सरविंद्र कौर आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App