पारे ने लगाया पांच डिग्री का गोता

By: Feb 21st, 2017 12:15 am

आज भी मौसम से राहत के आसार नहीं

newsशिमला  – हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश से राज्य में फिर से ठंड ने पांव पसार लिए हैं। बारिश बर्फबारी से न्यूनतम तापमान में एक से पांच डिग्री तक की गिरावट आई है, वहीं अधिकतम पारा भी पांच-छह डिग्री तक लुढ़क गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत समूचे प्रदेश में मंगलवार को भी मौसम खराब बना रहेगा, जबकि राज्य भर में 22 से 26 फरवरी तक धूप खिली रहेगी। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान केलांग, उदयपुर, कल्पा व खदराड़ा में हिमपात हुआ है। उदयपुर में सबसे अधिक 13.0 सेंटीमीटर हिमपात रिकार्ड किया गया है। केलांग में 8.0, कोठी कल्पा में 2.0 और खदराडा में 1.0 सेंटीमीटर हिमपात हुआ। इसके अलावा तीसा में 30.0, चंबा में 16.0, मनाली में 10.0, बिजौरा में 9.0,  भुंतर, डलहौजी, भरमौर में 7.0 गोहर धर्मशाला में 6.0 और मंडी मशोबरा में 5.0 मिलीमीटर बारिश हुई। राजधानी शिमला में भी सोमवार बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई। शिमला के साथ-साथ मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों पर बारिश की सूचना है। मौसम में आई करवट से शिमला के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है। शिमला का न्यूनतम पारा 12 डिग्री से लुढ़ककर सात डिग्री में पहुंच गया है, वहीं केलांग का पारा फिर से माइनस डिग्री में पहुंच गया है। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 13.9, सुंदरनगर में 20.2, कल्पा में 6.2, भुंतर में 14.0, धर्मशाला में 17.6, ऊना में 28.3, नाहन में 25.3 और सोलन में 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य भर में मंगलवार को भी मौसम खराब बना रहेगा। राज्य में 22 से 26 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App