भारत में प्रॉडक्शन शुरू करेगा ऐपल

By: Feb 28th, 2017 12:04 am

पार्टनर्स के साथ भारत में प्रॉडक्शन शुरू करेगा ऐपल

नई दिल्ली- ऐपल ने भारत सरकार को भरोसा दिलाया है कि वह अपने अधिकतर प्रॉडक्ट्स भारत में बनाने की प्लानिंग कर रहा है। इसके साथ ही ऐपल ने कहा है कि वह अपने पार्टनरों के साथ मिल कर ऐसा सिस्टम बनाएगा जिसमें मैन्युफैक्चरर और सप्लायर्स को भी शामिल किया जा सके। आईटी सचिव अरुणा सुंदरारंजन ने ईटी को बताया कि ऐपल भारत में प्रॉडक्शन के अगले चरण में अपने सभी प्रॉडक्ट्स बनाना चाहता है, जिसके लिए ऐपल को अपने पार्टनर्स के साथ भारत में पूरा सिस्टम खड़ा करना होगा। कंपनी के मुख्य कांट्रेक पार्टनर फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉ, पेगाट्रॉन और इनवेन्टेक भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। सुंदरारंजन ने बताया कि ऐपल की 2 शुरुआती चिंताए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App