बाज की सीख

By: Feb 19th, 2017 12:05 am

एक बार एक शिकारी जंगल में शिकार करने के लिए गया। बहुत प्रयास करने के बाद उसने जाल में एक बाज पकड़ लिया। शिकारी जब बाज को लेकर जाने लगा तब रास्ते में बाज ने शिकारी से कहा, तुम मुझे लेकर क्यों जा रहे हो।  शिकारी बोला, मैं तुम्हें मारकर खाने के लिए ले जा रहा हूं। बाज ने सोचा कि अब तो मेरी मृत्यु निश्चित है। वह कुछ देर यूं ही शांत रहा और फिर कुछ सोचकर बोला, देखो, मुझे जितना जीवन जीना था मैंने जी लिया और अब मेरा मरना निश्चित है, लेकिन मरने से पहले मेरी एक आखिरी इच्छा है। बताओ अपनी इच्छा। शिकारी ने उत्सुकता से पूछा। बाज ने बताना शुरू किया मरने से पहले मैं तुम्हें दो सीख देना चाहता हूं इसे तुम ध्यान से सुनना और सदा याद रखना। पहली सीख तो यह  किसी कि बातों का बिना प्रमाण, बिना सोचे समझे विश्वास मत करना। और दूसरी यह कि यदि तुम्हारे साथ कुछ बुरा हो या तुम्हारे हाथ से कुछ छूट जाए, तो उसके लिए कभी दुखी मत होना।शिकारी ने बाज की बात सुनी और अपने रास्ते आगे बढ़ने लगा। कुछ समय बाद बाज ने शिकारी से कहा। शिकारी, एक बात बताओ अगर मैं तुम्हें कुछ ऐसा दे दूं, जिससे तुम रातोंरात अमीर बन जाओ तो क्या तुम मुझे आजाद कर दोगे। शिकारी फौरन रुका और बोला, क्या है वह चीज,  जल्दी बताओ।  बाज बोला, दरअसल, बहुत पहले मुझे राजमहल के करीब एक हीरा मिला था, जिसे उठा कर मैंने एक गुप्त स्थान पर रख दिया था। अगर आज मैं मर जाऊंगा, तो वह हीरा ऐसे ही बेकार चला जाएगा, इसलिए मैंने सोचा कि अगर तुम उसके बदले मुझे छोड़ दो, तो मेरी जान भी बच जाएगी और तुम्हारी गरीबी भी हमेशा के लिए मिट जाएगी। यह सुनते ही शिकारी ने बिना कुछ सोचे समझे बाज को आजाद कर दिया और वह हीरा लाने को कहा। बाज तुरंत उड़ कर पेड़ की एक ऊंची शाखा पर जा बैठा और बोला। कुछ देर पहले ही मैंने तुम्हें एक सीख दी थी कि किसी की भी बातों का तुरंत विश्वास मत करना, लेकिन तुमने उस सीख का पालन नहीं किया। दरअसल, मेरे पास कोई हीरा नहीं है और अब मैं आजाद हूं। यह सुनते ही शिकारी मायूस हो पछताने लगा।  बाज फिर बोला, तुम मेरी दूसरी सीख भूल गए कि अगर तुम्हारे साथ कुछ बुरा हो तो उसके लिए तुम कभी पछतावा मत करना। बच्चो इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि किसी अनजान व्यक्ति पर आसानी से विश्वास नहीं करना चाहिए और किसी प्रकार का नुकसान होने या असफलता मिलने पर दुखी नहीं होना चाहिए, बल्कि उस बात से सीख लेकर भविष्य में सतर्क रहना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App