बाली ने रखी साइंस ब्लॉक की आधारशिला

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां  – परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र ने शिक्षा के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। क्षेत्र में डिग्री कालेजों के अलावा राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज और राजकीय फार्मेसी कालेज खोले गए हैं। जीएस बाली नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोहों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। इस दौरान कंडी डोलरा, ऐरला, बड़ोह और जसाई स्कूलों में वार्षिक समारोहों के दौरान बाली ने अपने संबोधन में युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोह में दो करोड़ की लागत से बनने वाले साइंस ब्लॉक की आधारशिला रखी। उन्होंने ऐरला स्कूल में 88 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त भवन की आधारशिला भी रखी। जीएस बाली ने कहा कि चंगर क्षेत्र की सड़कों की टायरिंग पर 30 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने चंगर क्षेत्र के स्कूलों में ब्लैक बोर्डों की समुचित व्यवस्था के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने एरला से हरियात संपर्क मार्ग के लिए 30 लाख रुपए  देने की घोषणा भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App