बिना सूचना बना दिया एग्जाम सेंटर

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

हमीरपुर – बाल स्कूल हमीरपुर में शिक्षा बोर्ड ने बिना किसी सूचना के ही स्कूल में बैंक क्लर्क परीक्षा का सेंटर घोषित कर दिया है। हालांकि उसी दिन हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की पंचायत एडिटर की परीक्षा आयोजित की जानी है। इसके लिए आयोग ने स्कूल प्रबंधन से करीब डेढ़ माह पहले ही स्वीकृति ले ली थी। स्कूल में करीब 1200 अभ्यर्थियों के बैठने का इंतजाम कैसे होगा। इसके लिए स्कूल प्रबंधन को अब दोनों परीक्षाएं क्रॉस होने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। उल्लेखनीय है कि आगामी 26 फरवरी को हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की पंचायत एडिटर पोस्ट कोड 486 की लिखित परीक्षा में करीब 720 और को-आपरेटिव एग्रीक्लचर एंड रूरल डिवेलपमेंट बैंक की क्लर्क परीक्षा में करीब 530 अभ्यर्थी बाल स्कूल हमीरपुर में परीक्षा देंगे। इसके लिए दोनों विभागों ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्कूल प्रबंधन को केवल दो-तीन दिन पहले ही सूचित करके यह सूचना दी है। इसके चलते स्कूल प्रबंधन ने अभ्यर्थियों के बैठने का इंतजाम शुरू कर दिया है, क्योंकि इतने अभ्यर्थियों के लिए डेस्क की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को नीचे बैठने का भी प्रबंध किया जा रहा है। बाल स्कूल प्रधानाचार्य मंजु ठाकुर का कहना है कि दोनों परीक्षाएं एक साथ एक ही समय में आयोजित हो रही हैं। शिक्षा बोर्ड द्वारा बिना किसी सूचना के ही स्कूल में बैंक क्लर्क परीक्षा का सेंटर निर्धारित कर दिया है। इसके चलते छात्रों को डेस्क व नीचे टाट पर बैठना पड़ सकता है। अभ्यर्थी अपने साथ क्लिप बोर्ड साथ लाना सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App