भुट्टिको की शाल को राष्ट्रीय दर्जा

By: Feb 21st, 2017 12:15 am

उत्पाद में लगेगा नेशनल हैंडलूम टैग, 400 शोरूम के साथ पार्टनरशिप

कुल्लू – प्रदेश की नंबर वन सोसायटियों  में शुमार कुल्लू की भुट्टिको सोसायटी की शाल पर अब राष्ट्रीय हैंडलूम का टैग भी लगेगा। देश के 400 विभिन्न शोरूम्ज के साथ अब भुट्टिको की रिटेल पार्टनरशिप भी हो गई है। भुट्टिको की कुल्लू शाल सहित तीन हथकरघा उत्पादों को राष्ट्रीय हैंडलूम ब्रांड का दर्जा मिला है। इसमें शाल के अलावा ऊन की पट्टी व स्टाल शामिल है। यह दर्जा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार ने हथकरघा मापदंडों के तहत गुणवत्ता के आधार पर दिया है। लिहाजा भुट्टिको की कुल्लू शॉल ने गुणवत्ता, डिजाइन शैली व परंपरागता की गुणवत्ता को पास कर दिया है। अब कुल्लू की यह इंडिया हैंडलूम शाल भुट्टिको के शोरूम के अलावा देश में इंडिया हैंडलूम ब्रांड के अन्य 400 से अधिक शोरूमों में उपलब्ध होगी। सोमवार को भुंतर में भुट्टिको के शोरूम में पूर्व बागबानी मंत्री एवं भुट्टिको के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर ने इंडिया हैंडलूम ब्रांड शाल का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर भुट्टिको के सीजीएम रमेश ठाकुर सहित कई अन्य बुनकर क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

सोसायटी स्थापित कर चुकी है कई कीर्तिमान

newsबुनकर के क्षेत्र में भुट्टिको सोसायटी प्रदेश भर में पहले भी कई नए आयाम स्थापित कर चुकी है। भुट्टिको को नेशनल हैंडलूम का दर्जा मिलने से कुल्लू के बुनकर भी काफी खुश हैं। भुट्टिको के प्रदेश में ही नहीं बल्कि प्रदेश के बाहर भी शोरूम स्थापित हैं। भुट्टिको जिन उत्पादों को तैयार करता है उनकी आज दिन तक कोई भी शिकायत नहीं आई है। भुट्टिको के उत्पाद विश्व भर में पसंद किए जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App