भोरंज में चरस संग धरी कुल्लू की महिला

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  भोरंज पुलिस ने नाके के दौरान एक महिला से चार किलो 476 ग्राम चरस बरामद की है, जबकि कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत महिला को गिरफ्तार कर लिया है व गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक की तलाश जारी है। पुलिस थाना भोरंज प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि 22 फरवरी रात साढ़े तीन बजे जब वह थाना के अन्य कर्मचारियों व हमीरपुर की संयुक्त टीम के साथ बैलग जंगल सड़क भरेड़ी से बस्सी में गश्त व नाकाबंदी पर था, तो भरेड़ी की तरफ  से एक सफेद रंग की आल्टो आई, जिसे रुकने का इशारा किया, तो गाड़ी की अगली सीट पर चालक के अलावा बायीं तरफ  सीट पर एक औरत बैठी थी तथा चालक को उपरोक्त कार के कागजात व अपना लाइसेंस दिखाने को कहा, जिस पर गाड़ी का चालक कार से बाहर निकला और एकदम सड़क से दूसरी तरफ  जंगल की ओर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसे जंगल में काफी तलाश किया, लेकिन चालक भागने में कामयाब रहा। कार में बैठी औरत का नाम पूछने पर उसने अपना नाम सीता देवी पत्नी स्व. बेली राम गांव सतेश डा. सुचैहण रोपा तहसील सैंज थाना भुंतर जिला कुल्लू बताया। सीता देवी ने गाड़ी में अगली सीट पर एक पिठू बैग को चालक व अपनी सीट के बीच में रखकर अपने दाहिने हाथ से पकड़ा था। जब बैग की तलाशी ली गई, तो इसमें से चार किलो 476 ग्राम चरस बरामद हुई तथा गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के डैश बोर्ड में एक लाइसेंस मिला, जो कि सुशील कुमार पुत्र भाग सिंह गांव हटेड़ा वार्ड नंबर चार डाकघर भोटा तहसील बड़सर के नाम पाया गया। सीता देवी ने उसे गाड़ी का चालक बताया है। इसके चलते पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है, जबकि सीता देवी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जाएगा। जबकि गाड़ी चालक सुशील कुमार की तलाश जारी है।

पीटीए अनुबंध शिक्षकों की बैठक 26 को

कुल्लू – पीटीए अनुबंध शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को शीतला माता मंदिर में आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान एवं पीटीए संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष भारद्वाज करेंगे। यह जानकारी शिक्षक संघ के जिला प्रेस सचिव मनोज शर्मा ने दी। उहोंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में लंबे समय से पीटीए अध्यापक सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय में दर्ज केस के चलते उन्हें आज तक नियमित नहीं किया जा सका है। साथ ही करीब 1300 अध्यापक अभी तक मात्र ग्रांट-इन एड पर ही काम कर रहे हैं। संघ के प्रधान सुभाष भारद्वाज ने जिला के सभी पीटीए अध्यापकों से रविवार प्रातः 11 बजे शीतला मंदिर में आने का आग्रह किया है, ताकि अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App