मंडी कालेज में खूनी झड़प, तीन जख्मी

By: Feb 24th, 2017 12:15 am

कैंपस में मामूली कहासुनी के बाद एनएसयूआई-एबीवीपी में बहा खून

newsमंडी – मंडी कालेज में गुरुवार को दो छात्र संगठनों में खूनी संघर्ष हो गया। इस  में एनएसयूआई के तीन कार्यकर्ता गंभीर घायल हो गए हैं। तीनों का उपचार मंडी अस्पताल में करवाया गया है। पुलिस ने मामले में एबीवीपी से संबंधित तीन छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया है। वहीं मामले में शामिल अन्य छात्र नेताओं की धरपकड़ को पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस दौरान कालेज में दिनभर माहौल तनावपूर्ण रहा।  जानकारी के अनुसार गुरुवार को मंडी कालेज मे 12 बजे के आसपास एबीवीपी और  एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। धीरे-धीरे हाथापाई तक की नौबत आ गई और दोनों संगठनों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान तेजधार हथियार के प्रयोग होने से तीन छात्र नेताओं में पंकज कुमार, लोकेश चौहान और सुनील शर्मा घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल मंडी लाया गया है। ये तीनों छात्र नेता एनएसयूआई  से संबंधित बताए जा रहे हैं। उधर, इस संदर्भ में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस मामले में संलिप्त अन्य छात्र नेताओं की तलाश कर रही है। पुलिस हमले के दौरान इस्तेमाल किए गए तेजधार हथियारों को भी जल्द कब्जे में लेगी। एसपी मंडी प्रेम ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गुरुवार को मंडी कालेज में दो छात्र संगठनों में झड़प हो गई। इस दौरान तीन युवक घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इन में किसी बात को लेकर झड़प हो चुकी है। उस  दौरान समझौता हो गया था, लेकिन गुरुवार को फिर हंगामा हो गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App