मंत्रिमंडल की बैठक 25 को

By: Feb 21st, 2017 12:02 am

नौकरियों के अलावा बड़े निर्णय ले सकती है प्रदेश सरकार

शिमला— हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक फिर से 25 फरवरी को बुलाई गई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।  22 बैठकों से युक्त बजट सत्र के दौरान कई महत्त्वपूर्ण विधेयक पेश करने को भी कैबिनेट इस दौरान मंजूरी दे सकती है। इसकी सूचना सभी मंत्रियों को दे दी गई है, क्योंकि शनिवार के चलते अधिकांश मंत्री अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में चले जाते हैं।  हालांकि 24 फरवरी को शिवरात्रि के चलते सरकारी अवकाश भी हैं, लिहाजा चुनाव क्षेत्रों में छुट्टियों का फायदा लेकर मंत्री कार्यक्रम तैयार कर लेते हैं। सूत्रों का कहना है कि वन, राजस्व, आबकारी एवं कराधान के साथ-साथ कई महत्त्वपूर्ण सरकारी अदारों में नौकरियों से संबंधित फिर से बड़े निर्णय हो सकते हैं। आदर्श विद्यालय खोलने को लेकर मंत्रिमंडल की पूर्व बैठक में फैसला लिया जा चुका है। इसी पर आधारित कुछ और चर्चा भी बैठक में करने के बाद मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है। अतिक्रमण के मामले में भी इस दौरान कुछ और बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बहरहाल, बजट सत्र से पूर्व बुलाई गई मंत्रिमंडल की इस बैठक में क्या कुछ बड़े फैसले होंगे, इस पर नजर होगी।

इंटरव्यू प्रक्रिया खत्म करने पर नजर

कयासों के अनुरूप 17 फरवरी को आयोजित की गई मंत्रिमंडल की बैठक में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों से इंटरव्यू खत्म करने का ऐलान नहीं हो सका। फिर से चर्चा है कि विपक्ष इसे मुद्दा न बनाए, लिहाजा मंत्रिमंडल की बैठक में इसे लेकर कुछ फैसला हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App