मल्टीनेशनल कंपनियां बताएंगी, क्या करें युवा

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

कुल्लू  —  गुरुवार को कुल्लू के होटल शोभला में कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक यशवंत शर्मा व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने एक वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 25 और 26 फरवरी को मणिकर्ण घाटी के कसोल में कौशल विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश की सात मल्टीनेशन कंपनियां आकर युवाओं को कौशल विकास की जानकारी देंगी। उन्होंने कहा कि 25 और 26 फरवरी को कसोल में लगने वाला यह कौशल विकास शिविर भी युवाओं के लिए काफी कारगर सावित होगा। सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस शिविर के आयोजन के लिए युवा कांग्रेस अहम भूमिका निभा रही है, ताकि सरकार की यह योजना सिरे चढ़ सके। विकास निगम के जिला समन्वयक यशवंत शर्मा ने बताया कि विकास निगम कई सालों से प्रदेश के युवाओं के लिए तरह-तरह के प्रशिक्षण करवाए जा रहे हैं, जिसमें दो से तीन महीनों तक युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रिप्लेसमेंट दी जा रही है। निगम की ओर से नवंबर 2016 से पायलेट प्रोजेक्ट प्रदेश के छह जिलों में ट्रायल के तौर पर चला जा रहा है, जो 2017 में पूरा होने वाला है। उन्होंने बताया कि अब देश की सात मल्टीनेशन कंपनियों ने निगम के साथ करार किया है और वे प्रदेश के अंदर 2018 से फैशन डिजाइन, ब्यूटीशियन, मैसन, इलेक्ट्रॉनिक, मीडिया एवं इंटरटेनमेंट सहित आठ ट्रेडों में प्रशिक्षण देगी। इसके लिए एशियन विकास बैंक द्वारा वित्तपोषित 650 करोड़ रुपए एक महत्त्वाकांशी परियोजना क्रियान्वित की जा रही है। कौशल विकास निगम के मंडी, कुल्लू को-आर्डिनेटर यशवंत शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 2017 और 18 में 5000 युवाओं को ट्रेनिंग देने के बाद नौकरी दी जाएगी। प्रेस वार्ता में कुल्लू विधानसभा के अध्यक्ष उत्तम शर्मा, हीरा लाल पुजारी, सुरेश नेगी और प्रेस सचिव राजेश शानू विशेष रूप से मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App