महिला पर प्रताड़ना का मामला

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के एक व्यवसायी के घर पर पढ़ाई के उद्देश्य से रखी गई दो नाबालिग जुड़वा बहनों को कथित बंधुआ मजदूर बनाने और मारपीट करने के मामले में आरोपी व्यवसायी की पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि इस बारे उमंग फाउंडेशन एनजीओ की तरफ से शिकायत मिली है, जिस पर संबंधित व्यवसायी की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब आरोपी महिला से पुलिस पूछताछ कर सकती है। उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उमंग फाउंडेशन द्वारा मामला सामने लाए जाने के बाद से पुलिस और प्रशासन हरकत में आया हुआ है। इस मामले में पुलिस शिमला के आईजीएमसी में जाकर बच्चियों के बयान भी कलमबद्ध कर सकती है। इस मामले में पीडि़त पक्ष ने सीधे-सीधे ही व्यवसायी की पत्नी को आरोपी के तौर पर नामजद किया है, जिस पर आधी रात को एक बच्ची की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है। माना जा रहा है कि आरोपी महिला से पुलिस पूछताछ कर सकती है, लेकिन महिला की गिरफ्तारी ठोस सबूत सामने आने के बाद ही हो सकती है। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने किशोर न्याय अधिनियम और भांदस की धारा 323 के तहत मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस किशोर न्याय अधिनियम के साथ-साथ मार पिटाई के मामले में जांच करेगी। उन्होंने कहा कि बंधुआ मजदूरी पर श्रम विभाग कार्रवाई अमल में ला सकता है। गौर हो कि शिमला के कुपवी की दो नाबालिग बहनों से पांवटा के एक परिवार पर कथित बंधुआ मजदूरी करवाने और मारपीट का आरोप लगा है। इस मामले में सीधेतौर पर यहां के एक व्यवसायी की पत्नी का नाम सामने आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App