मार्च से होगा पौधारोपण कार्यक्रम

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

कुल्लू  —  उपायुक्त कुल्लू यूनुस खान ने बताया कि कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी उपमंडल क्षेत्र में मार्च माह में पौधारोपण के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देना तथा पर्यावरण के प्रति आम जनता को जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि भुंतर से गैमन पुल तक विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जाएंगे, जिसमें देवदार, चिनार और मैपल प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। इसी प्रकार उपमंडल स्तर पर भी पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने वन विभाग, राजस्व विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों और शहर के आसपास जगह को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं, जहां पर पौधारोपण किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकारी विभागों के साथ-साथ गैर सरकारी संस्थाओं का विशेष सहयोग लिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में भुंतर से गैमन पुल तक और मनाली कस्बे के आसपास पौधारोपण किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि सभी उपमंडल एवं वन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित करेंगे। बैठक में सहायक आयुक्त डा. अमित गुलेरिया, डीएफओ पार्वती वन मंडल एचएल राणा अन्य विभाग के अधिकारियों सहित बैंक अधिकारी और कारसेवा के अध्यक्ष मंदीप उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App