मिलेनियम गेट के पास सीटू का हल्ला बोल

By: Feb 24th, 2017 12:07 am

newsचंबा —  शांग टांग जल विद्युत परियोजना में चल रही हड़ताल व मजदूरों के समर्थन में सीटू की जिला इकाई ने मिलेनियम  गेट के पास इक्ट्ठा होकर नारेबाजी की तथा प्रदेश सरकार को कोसते हुए बाद में उपायुक्त चंबा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। सीटू ने बेवजह जबरन पुलिस द्वारा मजदूरों को गिरफ्तार करने का कड़ा विरोध किया जिला महासचिव सीटू सुदेश ठाकुर की अगवाई में सीटू ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को आगाह किया कि वह मजदूर विरोधी रवैया छोड़ मजदूरों की मांगों को माने वरना इसके सरकार को घातक परिणाम भुगतने होंगे। सुदेश ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पावर कारपोरेशन के शिमला स्थित कार्यालय में शांग-टांग के आंदोलनरत मजदूरों को बातचीत के लिए बुलाया मगर कार्पोरेशन प्रबंधन ने उनसे कोई वार्ता नहीं की। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन उच्च न्यायालय के आदेशों को भी लागू नहीं कर उच्च न्यायालय में श्रम कानून शक्ति से लागू करने तथा काम से निकाले गए मजदूरों को बहाल करने के आदेश दिए थे मगर प्रबंधन ने आदेशों को का पालन नहीं किया जिसका सीटू कड़े शब्दों में निंदा करती है। इस मौके पर छात्र नेता नरेंद्र, संजू, सुदेश, अनिल राणा, वरुण अजय प्रवीण, तनु राणा, पवन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App