मुसीबत में फंसे तो घुमाएं नंबर

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

चंबा —  चाइल्डलाइन संस्था की ओर से गुरुवार को पुखरी पंचायत की राजकीय माध्यमिक पाठशाला हमलगला में ओपन हाउस का आयोजन किया गया। चाइल्डलाइन के टीम मेंबर चमन व काजू राम ने छात्रों को टोल फ्री हेल्पलाइन नं 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के नौनिहाल किसी भी मुसीबत में फंसने पर इस टोल फ्री हेल्पलाइन की मदद हासिल कर सकते हैं। इस दौरान छात्रों के लिए प्रश्नोतरी प्रतियोगिता भी करवाई गई। प्रतियोगिता में ए गु्रप की जागृति, कशिक व कार्तिक ने पहला, सी गु्रप के विशाल, तुषार व जया ने दूसरा और बी गु्रप के प्रिंस, रिषी व सपना ने तीसरा स्थान पाया। प्रतियोगिता की विजेता टीमों के सदस्यों को चाइल्डलाइन की ओर से पुरस्कृत भी किया। छात्रों को पुरस्कृत करने की रस्म कार्यकारी मुख्याध्यापक कुलजीत सिंह ने अदा की। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ  की ओर से जर्म सिंह, गणेश दत्त, आशा कुमारी, रजनी ठाकुर, पुष्पा देवी व पुष्पा कुमारी के अलावा 60 छात्रों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App