यूपी चुनाव में पैसे-नशे का बोलबाला

By: Feb 27th, 2017 12:02 am

अब तक 116 करोड़ कैश; 58 करोड़ की शराब, 2725 किलो मादक पदार्थ जब्त

लखनऊ – बीते चुनावों के मुकाबले इस साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनाव के दौरान अधिक संख्या में संदिग्ध नकद, शराब और मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निगरानी दलों द्वारा 25 फरवरी, 2017 तक की गई जब्तियों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस बार उत्तर प्रदेश में रिकार्ड जब्ती हुई है, जिसमें 115.70 करोड़ रुपए नकदी, 57.69 करोड़ रुपए मूल्य की शराब के 20.29 लाख पीपे, 7.91 करोड़ रुपए मूल्य के 2725 किलो मादक पदार्थ शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2012 के चुनाव में 36.29 करोड़ रुपए नकद और 6.61 लाख रुपए मूल्य की 3073 लीटर शराब जब्त की गई थी। इसी तरह उत्तराखंड में इस महीने की शुरुआत में खत्म हुए एक चरण के चुनाव में बड़े पैमाने पर ये जब्तियां हुई हैं। यहां इन निगरानी दलों ने अब तक 3.40 करोड़ संदिग्ध नकद, 3.10 करोड़ रुपए मूल्य की 1.01 लाख लीटर शराब, 37.88 लाख रुपए मूल्य के 81 किलो नशीले पदार्थ जब्त किए। राज्य में एक सीट कर्णप्रयाग में उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव टल गया था। वर्ष 2012 में राज्य में 1.30 करोड़ रुपए नकद, 15,151 लीटर शराब (मूल्य 15.15 लाख रुपए) जब्त की गई थी। पंजाब में अब चुनाव खत्म हो चुके हैं। वहां पिछले चुनाव में जब्त 11.51 करोड़ रुपए के मुकाबले इस बार 58.02 करोड़ रुपए जब्त किए गए। पिछली बार जब्त की गई 32978 लीटर शराब (मूल्य 2.59 करोड़ रुपए) के मुकाबले इस बार 12.43 लाख लीटर (मूल्य 13.36 करोड़ रुपए) जब्त की गई। गोवा में भी चार फरवरी को खत्म हुए एक चरण के चुनाव में 2.24 करोड़ संदिग्ध नकदी और 1.07 करोड़ रुपए मूल्य की लगभग 76000 लीटर शराब जब्त की गई है। पिछले चुनाव में यहां महज 60 लाख रुपए जब्त किए गए थे, जबकि बहुत ही कम मात्रा में मादक पदार्थ और शराब जब्त की गई थी।

नोटबंदी का कोई असर नहीं

मणिपुर में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं, वहां के तुलनात्मक आंकड़े प्राप्त नहीं हो सके हैं। इन अभियानों में शामिल कर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि चुनावी मौसम में मतदाताओं को लुभाने के लिए कालेधन और अन्य किस्म के गैरकानूनी लेन-देन करने वालों पर नोटबंदी का कोई असर नहीं हुआ है। सभी पांच राज्यों में मतगणना 11 मार्च को होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App