राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र), घुमारवीं

By: Feb 8th, 2017 12:20 am

जोगेंद्र सिंह राव, प्रिंसीपल

cereerकरीब 116 साल पहले असितत्व में आए घुमारवीं स्कूल के छात्रों ने शिक्षा के साथ खेल क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। स्कूल से निकले छात्र हिमाचल विधानसभा सहित विदेशों में नाम कमा रहे हैं। इस स्कूल से निकले छात्र आईएएस, आईपीएस व एचएएस, चिकित्सक व वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा कर रहे हैं । जबकि खेलों में कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वर्तमान हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी, शिमला से विधायक सुरेश भारद्वाज व पूर्व विधायक कर्म देव धर्माणी इस स्कूल के छात्र रहे हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जगदीश, संजय यादव, जॉनी चौधरी व स्नेहलता सहित कई खिलाडि़यों ने खेलों में देश का नाम रोशन किया है।  इसके अलावा विदेशों में चिकित्सक, वैज्ञानिक सहित आईएएस, आईपीएस व एचएएस इस स्कूल की देन हैं।

स्थापना/ इतिहास– राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) घुमारवीं की स्थापना करीब 116 साल पहले सन् 1900 ई. में तत्कालीन राजा अमर चंद ने की थी। राजाओं के काल से बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर रहा घुमारवीं स्कूल जिला के सबसे पुराने स्कूलों में शुमार है। 1900 ई. में माध्यमिक विद्यालय के तौर पर स्तरोन्नत , 1952 में उच्च स्कूल तथा 1986 में  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा इसे मिला। तब से लेकर आज तक सैकडों छात्रों ने इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर नाम चमकाया है।

इन्फास्ट्रक्चर- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में आज भी राजाओं के समय का भवन कार्यालयों के तौर पर प्रयोग में लाया जा रहा है। जबकि स्कूल में हर कक्षा के लिए क्लास रूम की व्यवस्था है। इसके अलावा स्कूल में हॉल, मंच, खेल मैदान, सांइस ब्लॉक, वोकेशनल ब्लॉक, मल्टीमीडिया सेंटर व पुस्तकालय सहित स्टाफ रूम की भी व्यवस्था की गई है। स्कूल में आईसीटी लैब, कम्प्यूटर लैब, एलसीडी डिस्पले, स्मार्ट क्लास रूम व इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध है।

सुविधाएं – ब्वायज स्कूल घुमारवीं में विज्ञान, वाणिज्य, कला व व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। छठी से 10वीं तक हिंदी व अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। मल्टीमीडिया सेंटर में कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है। व्यावसायिक कोर्स रिटेल, आईटीईएस, हैल्थ केयर, ऑटोमोबाइल व सिक्योरिटी है। जबकि मानव संसाधान विकास मंत्रालय के अधीन स्वायत्त राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान (एनआईओएस), स्टेट ओपन स्कूल का सेंटर, आईसीटी प्रयोगशाला व स्मार्ट क्लास रूम भी स्थापित हैं।

स्कूल से निकली हस्तियां- ब्वायज स्कूल घुमारवीं के छात्रों ने राजनीति, शिक्षा व खेलों में विशेष पहचान बनाई है। वर्तमान हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव (वन) व विधायक राजेश धर्माणी, शिमला शहरी के विधायक सुरेश भारद्वाज, पूर्व विधायक कर्म देव धर्माणी सहित कई आईएएस, आईपीएस व एचएएस सहित कई वैज्ञानिक व चिकित्सक इस स्कूल के छात्र नाम कमा रहे हैं, जिनमें कई विदेशों सहित आईजीएमसी में भी चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

स्पोर्ट्स- स्कूल में हाकी, फुटबाल, बास्केटबाल, वॉलीबाल, खो-खो, बैडमिंटन, एथलेटिक्स व कुश्ती में खेलने के लिए छात्रों को सुविधा प्रदान की जा रही है। स्कूल के खिलाडि़यों ने जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम चमकाया है।

एकेडमिक- ब्वायज स्कूल घुमारवीं के छात्र खेलों सहित एकेडमिक क्षेत्र में भी अपना व स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। बोर्ड की परीक्षाओं में मैरिट में स्थान बनाने सहित  कक्षाओं में परिणाम शत-प्रतिशत आ रहा है। बोर्ड की परीक्षा में मैरिट में आने पर  कई छात्रों को लैपटॉप भी प्रदान किए गए।

अन्य गतिविधियां – ब्वायज स्कूल घुमारवीं में एनसीसी, एनएसएस, ईको क्लब, स्काउट एंड गाइड, शैक्षणिक भ्रमण, सदन कार्यशैली व प्रतियोगिता, स्टेट लेवल इंस्पायर प्रोग्राम, निःशुल्क वर्दी योजना, मिड-डे-मील, डब्ल्यूआईएफएसपी एंड एनआरएचएम आदि कार्यक्रम चल रहे हैं। स्कूल में कैंटीन, पुस्तकालय सहित अन्य कई सुविधाएं कैंपस में ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

– राज कुमार सेन, घुमारवीं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App